गुजरात में हुआ दर्दनाक हादसा : एक ही परिवार के चार सदस्यों की हुई मौत

बीते शनिवार को गुजरात (Gujarat) के भावनगर जिले में हुआ बड़ा हादसा। भावनगर ज़िले में स्टेट हाईवे (State Highway) पर एक तेज रफ्त्तार कार सड़क किनारे खड़े डम्पर ट्रक से टकरा गयी।
आपको बताते चले की वल्लभीपुर (Vallabhipur)कस्बे के पास रात करीब 11 बजे एक तेज़ रफ़्तार कार अपने नियंत्रण खो जाने की वजह से सड़क किनारे खड़े डंपर ट्रक से टकरा गई।
बताया जा रहा है की कार में एक दंपति, उनका 15 वर्षीय बेटा और 18 वर्षीय भतीजा भी मौजूद था, हादसे के पश्चात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दंपत्ति और 15 वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी थी, और भतीजे को घायल अवस्था में आनन फानन पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया परन्तु कुछ समय में उसको मृत घोषित कर दिया गया।
आगे पुलिस ने बताया की हादसे में जान गंवाने वाले परिवार के चारों लोग सूरत (Surat) से अमरेली (Amreli) जिले के अपने पैतृक गांव झरकिया (Jharkia) जा रहे थे। तभी उनकी कार बेकाबू हो गयी और सड़क किनारे खड़े डंपर से जा टकराई।
घटने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
हेमलता बिष्ट